
बीकानेर, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कोरोना वॉरियर्स भी कर रहे नर सेवा नारायण सेवा
इसी कड़ी में एक कोरोना वॉरियर है बीकानेर के डॉ विनेश तोषावड पुत्र श्री गोपाल दास तोषावड़ । जो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवम् प्रशासन द्वारा अधिकृत क्वारंटाइन सेन्टर्स में से एक राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस क्वारंटाइन सेंटर में विगत 10 अप्रेल से कोरोना महामारी में लगातार 1 माह से बिना थके, बिना रूके अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे थे,और मरीजों की देखभाल में लगे थे।
इस टीम के द्वारा प्रतिदिन यह कोशिश रहती कि इस क्वारंटाइन सेन्टर में आने वाला मरीज मन से प्रसन्न और मानसिक रूप से दृढ़ रहे तथा जब यहाँ से विदा हो तो पूर्ण स्वस्थ और सुरक्षित होकर अपने घर जाये।

अब यही कोरोना वॉरियर प्रशासन के नए दिशा निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रह रहे प्रवासी लोगों की घर पर ही जांच कर रहे जिससे बीकानेर में आये प्रवासी लोगों से कोरोना का फैलाव ना हो।उस दिशा में ये अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-कोरोना कर्मवीर नर्स सरोज सोनी के जज्बे को सलाम
इन्हें करीब 5 वार्ड में आने वाले प्रवासियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिनों दिन बढ़ती जा रही प्रवासियों की संख्या मैं भी यह अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं।
स्वर्णकार समाज के इस हीरे को दिल से सलाम।


