बीकानेर, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार कला एवं सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा डॉ प्रकाश सोनी (सणखत) कार्यकारी संपादक स्वर्णकार सेतु, योग गुरु रतनगढ़ निवासी मुंबई प्रवासी, प्रोफेसर का स्वागत संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जी कड़ेल एवं उपाध्यक्ष महावीर कुमार जी सहदेव पहलवान जी द्वारा किया गया।

बीकानेर प्रवास पर डॉ सोनी का स्वागत करते हुए हनुमान जी कड़ेल ने स्वर्णकार सेतु राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए बहुत उपयोगी बताया। महावीर जी 13 वर्षों से लगातार पत्रिका के प्रकाशन पर शुभकामनाएं दी।
डॉ प्रकाश सोनी ने अपनी यादों का स्मरण करते हुए साहित्य आचार्य गंगा शार्दूल संस्कृत महाविद्यालय से 1999 की यादें ताजा की। समाज के विकास में बीकानेर के योगदान को बहुत ही अच्छा बताया।
Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी.