कोटा, 15 अगस्त पर 75वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजकीय कला म्हाविध्यालय कोटा द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का प्रतिनिधित्व करने पर महाविद्यालय के छात्र सीनियर रोवर सौरभ सोनी को प्राचार्य डॉ संजय भार्गव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बधाई
देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की स्काउट प्रभारी व रोवर लीडर एल सी अग्रवाल ने बताया की सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने श्रीलंका ग्लोबल कल्चर जंबुरी, एशिया मेसेंजर ऑफ पीस कोन्फ्रेंस, अफ्रीका स्काउट जंबुरी, ग्लोबल किचन जंबुरी यूसए, राष्ट्रीय यूथ एडवेंचर शिविर मनाली मे भाग लेकर कोटा जिले का नाम देश ही नही विदेशो मे भी कई बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है
सोनी के द्वारा कोरोना काल मे भी विभिन्न सेवा कार्य जैसे भोजन सामग्री वितरण पौधा रोपण आदि उत्कृष्ट कार्य किए गए इस अवसर पर रेंजर प्रभारी प्रीति नागोरा विनीता राय आदि महाविध्यालय के सदस्य मौजूद रहे सोनी ने सबका आभार व्यक्त कर बताया की वह आगे भी इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे । सोनी परिवार इंडिया इनके उज्वल भविष्य की कामना करता है
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे
