डीडवाना, डीडवाना उपखंड के आगुंता ग्राम पंचायत के युवा लोकेश भवण का पुरा परिवार इन दिनों में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों के लिए मास्क बनाने में जुटा हुआ है। पेशे से लोकेश छोटी खाटू में नग सेटिंग का कार्य करते है कोरोना के इस महामारी के समय मे अपने आस पास पूरी पंचायत में ओर गांव और ढाणियों में मास्क बना कर वितरण कर रहे है। क्योकि वैसे भी राजस्थान सरकार की अपील है कि कोई भी आदमी बिना मास्क बाहर ना निकले।
ये भी पढ़ें:-कोरोना कर्मवीर नर्स सरोज सोनी के जज्बे को सलाम
इसीलिए लोकेश भवण ने निर्णय किया है कि वह पूरे गांव में मास्क बनाकर वितरण करेगा । ऐसा करने में उनका पूरा परिवार उनका साथ दे रहा है। इस काम मे संतोष देवी, कमला देवी, पूजा सोनी, लीला सोनी ओर नीलम सोनी ओर उनके परिवार की महिलाये भी लगी हुई है। अब तक वो 3000 मास्क बना चुके है इस कार्य के लिए ग्राम के प्रबद्ध जनो ने लोकेश का आभार जताया है