आज दिनांक 12/8/23 को दया मार्केट मे 15 अगस्त को बीकानेर में होने वाले रक्त दान के आयोजन मे मीटिंग रखी गयी जिसमे 10 टीमें बनाई गयी जिसमे द्वारका प्रसाद Rps पत्रकार ने बताया की यह टीमें सम्पूर्ण बीकानेर मे रक्तदान के लिए जन सम्पर्क करेंगी व ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्त दान करने के लिए जागरूक करेंगी.
टीम के श्री किशन धुपड ने बताया की यह रक्तदान शिविर स्वर्णकार समाज व लायन्स क्लब के तत्वाधान मे मनीष लाम्बा व मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड वॉरयर्स के सानिध्य मे लॉयन्स क्लब सादुल गंज मे लगाया जा रहा है..
आज की मीटिंग मे कृष्ण कुमार डावर,प्यारेलाल मोसुण,धर्मचंद मांडण,आर्यन मांडण,श्रवण कुकरा इन सभी समाज बंधु ने रक्त दान जागरूकता अभियान के लिए सहयोग किया