लोहावट, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के वारियर्स भी कोरोना महामारी के समय में अपनी चिंता किये बिना अपना पूरा फर्ज निभा रहे है ऐसा ही कुछ देखने को मिला रूपाना- जेताना में ।
कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम में लोहावट क्षेत्र की रूपाना-जेताणा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए वेलनेस सेंटर पर बाहरी राज्य से आये व्यक्ति के दो दिन से खाना नही खाने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को लोहावट तहसीलदार प्रतिज्ञा डाँवर मोके पर पहुंची। प्रतिज्ञा डाँवर की समझाईश पर उस व्यक्ति ने तीसरे दिन खाना खा लिया । तहसीलदार प्रतिज्ञा डाँवर ने बताया कि रूपाना – जेताणा वेलनेस सेंटर पर एक व्यक्ति के 13 मई से खाना ना खाने की जानकारी मिली।

इसपर खुद प्रतिज्ञा डाँवर सेंटर पहुंची और उस व्यक्ति को समझाया व काफी देर समझने के बाद उस व्यक्ति ने खाया खाया । उसके बाद तहसीलदार प्रतिज्ञा डाँवर ने अपने टिफिन से खाना खाया।
प्रतिज्ञा डाँवर ने बताया कि ये व्यक्ति 11 मई को कन्याकुमारी- तमिलनाडु से रूपाना – जेताणा आया था। उसे होम आईसोलेशन के लिए भेज गया था। लेकिन घर मे सुविधा के अभाव में परिजनों ने क्वारंटाइन बांड पर हस्ताक्षर नही किये। जिससे उसे पुलिस की सहायता से वेलनेस सेंटर लाया गया।

