जयपुर , युवा स्वर्णकार संस्था के प्रदेशाध्यक्ष नितेश सोनी (जालू) को राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। सोनी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम चुनावों में पार्टी की ओर से उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया। पार्टी आलाकमान की ओर से प्रदेश प्रवक्ता की कमान उन्हें सौंपी गई है। स्वर्णकार समाज ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी साहब, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्रीकृष्णा ऐलावरू, राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा और राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास कुमार वर्मा का आभार जताया है।
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे
रक्तदान शिविर में सिरमौर YSS
युवा स्वर्णकार संस्था यानि YYS का नाम प्रदेशभर में ही अपितु देशभर में शुमार है। यह स्वर्णकार समाज की एकमात्र संस्था है जो ब्लड डोनेशन के मामले में सिरमौर बनी हुई है। हर साल युवा स्वर्णकार संस्था की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जाता है। अब तक करीब 7 शिविर आयोजित हो चुके हैं जिसमें हजारों यूनिट ब्लड एकत्रित किया जा चुका है। संस्था की ओर से रक्त चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जाती है। इसके अलावा कई बार संस्था का व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचकर अस्पताल में ब्लड डोनेट भी करता है। संस्था अध्यक्ष नितेश जालू की कड़ी की मेहनत का परिणाम है कि आज संस्था से हजारों युवा जुड़े हुए हैं। संस्था में श्याम सोनी, मनीष सोनी, दीपक सोनी, सूरज सोनी, विष्णु सोनी, सतीश सोनी सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं जो संस्था के कार्यों का प्रचार प्रसार कर लोगों को संस्था से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। सोनी परिवार इंडिया की तरफ से नितेश जी जालू को हार्दिक शुभकामनाये
स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे