पिछले 30 सालों में नही तोड़ पाया कोई इनका रिकॉर्ड
जी हां हम बात कर रहे है हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील में डॉक्टर साहब के नाम से मशहूर
वार्ड पार्षद सतीश चंद्र सहदेवा की।
जो कि गत 30 वर्ष से वार्ड पार्षद का चुनाव निर्दलीय पद से लड़ते आ रहे है ,ओर हर बार इन्होंने अपनी साफ एवम ईमानदार छवि की बदौलत जीत हासिल की है वार्ड नं: 14 से 3 बार ओर वार्ड नं: 13 से 2 बार चुनाव जीत चुके है
पार्षद सतीश चंद्र सहदेवा हाल में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नोहर के अध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गए है।
सोनी परिवार इंडिया की ओर से सतीश चंद्र सहदेवा को शुभकामनाये एवम बधाई