Soni Pariwar india

बीकानेर में श्री कृष्ण सेवा संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया

बीकानेर, *उपनगर गंगाशहर में आज श्री कृष्ण सेवा संस्थान* (अध्यक्ष )श्याम सुंदर धूपड़ *व स्वर्णकार नवयुवक संस्था(अध्यक्ष) संजय लावट *द्वारा कोरोना -19 करमवीर योद्धा  जो 22 मार्च से लगातार गंगाशहर  थाना पुलिस प्रसासन श्री मान अरविंद जी CI साहब अपनी पूरी टीम के साथ  ईमानदारी के साथ 24 घण्टे ड्यूटी कर रहे ऐसे कोरोना योद्धा का स्वागत व अभिनन्दन सेल्यूट आज  संस्था की तरफ से पुलिस प्रसासन के कोरोना योद्धाओं को आज तिलक लगाकर ,पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

    संस्था व स्वर्णकार समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया ओर गंगाशहर थाने के पूरे स्टाप को सेनेटराजर व मास्क वितरण किया गया*।
*बीकानेर के पूरे पुलिस प्रसासन का संस्था व समाज दिल की गहराइयों से सेल्युट करता व आभार प्रकट करता है ।*

इस मौके पर संस्था व समाज के श्यामसुंदर जी धूपड़, पुखराज जी बुटण, बबलू जी लावट, महावीर जी मौसूण, मनोज जी डाँवर, ज्योतिप्रकाश जी जोड़ा, बाबूलाल जी मांडण, गिरिराज जी आदि  लोग मौजूद थे

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

Read Previous

पंजाब का पेरिस है कपूरथला

Read Next

Instagram यूजर्स को AR इफेक्ट के साथ मिला नया InstaProm स्टीकर, जानें क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *