
soni pariwar india
नोखा , जिले में जिला परिषद ओर पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष दानाराम ने नोखा व पांचू के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किये। नोखा के लिए प्रेमचंद सोनी (मौसूण) को पंचायत समिति का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। चुनाव प्रभारी प्रेमचंद मौसूण ने बताया कि प्रत्येक वार्ड से मजबूती से रालोपा अपना उमीदवार उतारेगी।