
बीकानेर, माँ रोटी बैंक निःशुल्क भोजन सेवा ने अपनी चौथी वर्षगांठ कम्बल वितरण कर मनाई। संस्था के मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पी बी एम अस्पताल के सामने निःशुल्क भोजन की इस सेवा से जरूरतमंदों को मदद मिलती है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सोहन बिश्नोई, ड़ीवाईएसपी धरम पुनिया, पी बी एम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही , उद्योगपति रामरतन धारणिया आदि उपस्थित थे। सेवा में सहयोगी पुखराज सोनी (बुटण) , पत्रकार अजीज भूटा, शिवकुमार सारस्वत, राजकमल बिश्नोई आदि का सम्मान किया गया