जयपुर, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महाराजा अजमीढ़ जी की जीवनी पर बनाई फ़िल्म बनायी जाएगी । जयपुर के पुनीत सोनी (मांडण) से हुई बातचीत में उन्हीने बताया कि वो बहुत समय से महाराजा अजमीढ़ जी की कहानी पर रिसर्च कर रहे हैं ताकि उनसे जुड़ी सभी जानकारी फ़िल्म में दिखा सके । पुनीत सोनी असिस्टेंट डायरेक्टर है जयपुर के ज्वेलरी का काम करने वाले अनिल जी सोनी ( मांडण) के पुत्र है। पुनीत सोनी पिछले 4 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है साथ ही स्टार भारत टीवी चैनल पर आने वाले राधाकृष्ण सीरियल में असिस्टेंट डायरेक्टर है इसके इलावा बहुत से सीरियल में डायरेक्शन का काम किया है
स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे
Tv Serials Details*
*1. Bal Krishna – Big Magic Channel*
*2. Sher – A – Punjab – Maharaja Ranjeet Singh = Life Ok Channel*
*3. Sankat Mouchan Mahabali Hanuman – Sony Tv*
*4. Mahakaali – Colors Channel*
*5. Porus – Sony Tv*
*6. Radha Krishna – Star Bharat Channel*
*7. Chandragupt Moriya – Sony Tv*
*8. Lav Kush – Colors Channel*
*9. Devi – Dangal Channe*
*Up Coming Movie Details*
*1. Maharaja Ajmeed – Ek Etihaaisk Kahaani*

महाराजा अजमीढ़ जी पर फ़िल्म बनाने के उद्दश्य पर पुनीत सोनी का कहना है कि इससे समाज के लोगो को अजमीढ़ जी की जो मैढ़ स्वर्णकार समाज के स्तम्भ है उनके बारे में सभी जानकारियां मिलेगी ताकि आज की युवा पीढी उसे जान सके ,ओर समाज मे इससे नई जागृति आएगी। इस फ़िल्म के माध्यम से स्वर्णकार समाज को एकजुड़ होने का संदेश मिलेगा
अभी कोरोना महामारी की वजह से सभी जगह काम बंद है लॉकडाउन के बाद फ़िल्म की कहानी पर मीटिंग की जाएगी। सोनी परिवार इंडिया की तरफ से हम पुनीत सोनी के फ़िल्म इंडस्ट्री में उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है

