जयपुर, आर के इवेंट एवं ए इन्फिनिटी टेकओवर द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत आयोजित किए गए डांडिया महारास-2020 के ऑनलाइन फोटो एंड विडियो काॅन्टेस्ट में देश भर के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कोरोनाकाल के मध्य नजर सुरक्षित रुप से डांडिया उत्सव को मनाने के लिए रखें गये इस आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी डांडिया लवर्स ने अपने घरों से ही इस बार डांडिया महारास को खूब इंजाॅय किया। डांडिया महारास के आयोजन पवन टांक एवं अनुप चैधरी ने बताया कि काॅन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में अलग अलग कैटेगरी के बहुत से विनर्स सलेक्ट किये गये है। जिनके कैटेगरी वाइज् नामों की घोषणा डांडिया महारास के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर की जायेगी। एक बार फिर सर्वाधिक अंक 261360 के साथ बीकानेर की लाडली सौम्या सोनी प्रथम विनर रही ।
पहले टाॅप 10 विनर सबसे ज्यादा पोस्ट रीच व लाइक्स की रैंकिंग के आधार पर सलेक्ट किये गये है। जिसमें आॅल इंडिया रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर बीकानेर की सौम्या सोनी प्रथम विनर रही। इस काॅन्टेस्ट में विनर्स को पांच लाख तक के गिफ्ट हैंपर्स एंव पार्टिसिपेट करने वाले किड्स, गर्ल्स, वुमन्स को आने वाले शो इंडियाज लिटिल हंटर्स, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम में डायरेक्टर एंट्री चान्स दिया जाएगा। सौम्या के पिता लीलाधर सोनी मौसूण ने सभी बीकानेर वासियो का दिल से धन्यवाद किया।