
भारतीय स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा एशिया के प्रथम एवं ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय गोल्डमिथ (स्वर्णकार) वर्चुअल ज्वैलरी शो के प्रमोशन हेतु दिनाँक 13 दिसंबर 2020 को जयपुर से यात्रा प्रारम्भ हुई, जो राजस्थान के बूंदी, कोटा, झालावाड़ से होते हुए मध्यप्रदेश के आगर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम को कवर करते हुए गुजरात के दाहोद तथा अहमदाबाद में दिनाँक 17 दिसंबर तक की यात्रा पूरी की। और दिनाँक 18 दिसंबर को राजकोट की ओर अग्रसर हुई।


इसकी श्रृंखला में स्थानीय स्वर्णकार संगठनों, समाजबंधुओं एवं भारतीय स्वर्णकार संघ के सभी पदाधिकारियों के सराहनीय सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम सफल हुआ अतः जिसके लिये BSS परिवार आपका आभार व्यक्त करता है।
