
कोरोना का कहर जैसे जैसे पूरी दुनिया मे अपना असर दिखा रहा है वैसे वैसे लोगो ने भी लगता है इसे देखते हुए अपने तौर- तरीको को बदल दिया है।
इस वर्ष शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ो के लिए मानो कोरोना एक श्राप सा साबित हुआ है लेकिन लोगो ने इसका भी अब रस्ता निकाल लिया ,लॉक डाउन के चलते शादियां अब छोटा रूप ले चुकी है.
ऐसा एक मामला सामने आया है बीकानेर से जहा नंदलाल कड़ेल पुत्र श्री रामचन्द्र जी कड़ेल (सुभाषपुरा ,बीकानेर) एवम जयश्री मौसूण पुत्री स्व: श्री महेंद्र जी मौसूण( चौधरी कॉलोनी, बीकानेर) दिनांक 7 मई 2020 को शादी के बंधन में बंधे।
यह शादी कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए sdm की अनुमति से पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में पूरी सावधानियों के साथ सम्पन्न करवाई गई