पीपाड़, कोरोना महामारी के बढ़ते सक्रमण से बचने के लिए कस्बे के अयोध्या नगरी में मैढ़ स्वर्णकार समाज के लोगो द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के साथ साथ घर घर जाकर के वितरित किया गया। समाजसेवी मोहनलाल जी मांडण के अनुसार ज्वर हरण, गिलोय चूर्ण, त्रिकुट चूर्ण, तुलसी , नीम का अर्क, हराबाशा , लांग हल्दी , काली मिर्च, निम्बू व अन्य औषधियो के मिश्रण से काढ़ा तैयार किया गया।
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बच्चों को योगा सीखा रही पीपाड़ शहर की निशा कड़ेल
राजस्थान प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जी धूपड़ ने बताया कि काढ़े के सेवन से वायरस से बचाव किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में कुलदीप सोनी, विजय सोनी, किशन धूपड़, संदीप धुपड,लक्ष्मण सुथार, विशाल सुथार का विशेष सहयोग रहा।
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे