
बीकानेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों की मदद करने की अपील का असर देखने को मिला बीकानेर के नोखा तहसील में ।
नोखा के व्यवसायी भोजराज जी डाँवर ने अपनी 16 दुकानों का किराया ना लेने का फैसला किया । नोखा में डाँवर प्लाजा में 16 दुकानों का किराया माफ करने पर दुकान मालिक भोजराज जी डाँवर ने कहा कि हमे इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चहिये । नोखा के विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने व व्यापारियों ने भोजराज जी डाँवर की इस पहल का स्वागत किया