
बीकानेर, जून के आते आते गर्मी भी अपनी चरम पर आ रही है इस गर्मी में इंसान भी नही रह सकता तो बेचारे पक्षी कैसे रहते होंगे या खाते होंगे । इसीलिए बीकानेर के विकास धूपड़, विनोद मौसूण, दीपक धूपड़, मुकेश सोनी ने मिलकर पक्षियों के दाना खाने के लिए घर बनाया है
विकास धूपड़ ने बताया कि सबको अपने घर के आगे पक्षियों के लिए पानी व दाना खाने के लिए कोई ना कोई व्यवस्था करनी चहिये ये पक्षी बोल नही सकते पर इन्हें भी इस भयंकर गर्मी में जीने में बहुत तकलीफ होती है इनकी लिए थोड़ा तो हम कर ही सकते है और पुण्य के भागी बन सकते है

