बीकानेर, स्वर्णकार समाज के बच्चें दिनों दिन प्रगति कर रहे हैं हर एक दिन खुशखबरी सुनने को मिलती हैं। हर क्षेत्र में आज कामयाब हो रहें हैं। इसी का अनुठा उदाहरण पेश किया है, बीकानेर की सौम्या सोनी (मौसूण) ने जिसने बीकानेर में गंगाशहर स्थित टी एम ऑडिटोरियम में 25 दिसम्बर शुक्रवार को सम्पन्न हुई बीकानेरी कलाकार सीजन1 में जुनियर माॅडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
आपको बता दें यह कार्यक्रम दीपिका बोथरा और फतेह मोहम्मद के सानिध्य में करवाया गया। जिसमें माॅडलिंग सहित डांस, सिंगिंग के भी प्रोग्राम हुए। सौम्या सोनी इससे पहले भी कई बार अनेक माॅडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है।
Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी.