बीकानेर, आज बीकानेर स्थापना दिवस पर स्वर्णकार परिवार द्वारा एक पलासिया अपनी छत पर जरूर रखे की मुहिम की शुरुवात की गयी। गंगाशहर निवासी ओम प्रकाश बुटण व उनकी पत्नी व बेटी ने भी इस मुहिम में उनका साथ दिया ।
उनके द्वारा कोरोना के इस विकट समय में जहां हम सभी लॉक डाउन के चलते घर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में हम घर के आस पास के जीव जंतु पशु पक्षियों को हो रही खान-पान की समस्या हेतू आगे आकर इस परम पुण्य कार्य में भागीदारी निभा सकते हैं।

