विरोध में आज जाैहरियाें की दुकानें बंद, कोतवाली पर धरना देंगे
बीकानेर. काेतवाली पुलिस थाने के पास दुकान बंद कर अपने घर जा रहे दाे सगे भाइयाें पर अज्ञात लाेगाें ने जानलेवा हमला कर दिया और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हाे गए। वारदात के बाद जाैहरी इकट्ठा हाे गए। रविवार को जौहरी दुकानें बंद रखेंगे। सिटी कोतवाली पर धरना देंगे।
काेतवाली थाने के पास रामपुरिया हवेली राेड पर जेपी ज्वैलर्स के संचालक सगे भाई रवि और मनीष साेनी ने रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद की ओर बाइक पर घर जाने के लिए रवाना हुए। दाेनाें लेडी एल्गिन स्कूल के पास एसबीआई बैंक के नजदीक खड़ी अपनी कार तक पहुंचे। इस दाैरान अज्ञात लाेगाें ने दाेनाें भाइयाें पर हमला कर दिया।
स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे
लाेहे के पाइपाें से सिर में मारी जिससे वह चाेटिल हाे गए। शाेर सुनकर आसपास के लाेग इकट्टठा हाेने लगे ताे हमलावर फरार हाे गए। दाेनाें भाइयाों काे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई। दाेनाें घायलाें के पिता जगदीश साेनी ने बताया कि हमलावर बैग छीनकर भागे हैं।
उसमें कितना सामान था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वारदात के बाद घायलाें के परिजन और जाैहरी इकट्ठा हाे गए और काेतवाली पुलिस थाने पहुंचकर राेष जताया। गाैरतलब है कि पूर्व में भी जेपी ज्वैलर्स दुकान पर लूट का प्रयास किया गया था, जिसके आरोपी काे काेतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
source link :-bhaskar
Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी