जयपुर, कोविड-19 के चलते युवा स्वर्णकार संस्था (YSS) के बैनर तले एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस के लिए प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश जी सुनालिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र जी रोड़ा,संजय जी कुलथिया, नरेश जी सुनालिया एवं किशोर जी रोड़ा को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने बहुत ही कम समय में निर्णय लेकर 40 यूनिट एकत्रित की।

युवा स्वर्णकार संस्था जयपुर के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगवाए जाते है संस्था के प्रदेशाध्यक्ष नितेश जी जालू के अनुसार कोरोना महामारी के इस विकट समय मे संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों की एक ऑनलाइन मीटिंग करके निर्णय लिया गया कि एक रक्तदान शिविर लगाया जाए।ओर सोशल डिस्टेंस व भीड़ भाड़ न हो तो मेडिकल एम्बुलेंस बुला कर ब्लड डोनेट किया जाए,ओर उसके लिए जल्द से जल्द व्यवस्था की ताकि कही भी रक्त की कमी ना रहे

