बीकानेर, रानीबाजार स्थिति मैढ़ स्वर्णकार सभा भवन में 11 जून को बीकानेर मैढ़ स्वर्णकार हस्तशिल्प समिति की प्रथम और महत्वपूर्ण बैठक मयंक जी मौसूण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रातः 11 बजे आरंभ हुई इस बैठक में बीकानेर के मैढ़ स्वर्णकार समाज के अनेक हस्तशिल्पियों (कारीगरों) ने भाग लिया। बैठक में मैढ़ स्वर्णकार कारीगरों के सर्वांगीण विकास व उनके सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक हितों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि स्वर्णाभूषण निर्माण के समस्त ब्लॉक जैसे घड़ाई, जड़ाई, मीनाकारी, नग सेटिंग, डाई कटाई आदि की एक एक उप-समिति का गठन किया जाए और उन सभी उपसमितियों में पाँच पाँच प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएं। यह उपसमितियां बीकानेर मैढ़ स्वर्णकार हस्तशिल्प समिति के अंतर्गत बनेगी।
समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही समिति के लिए एक अंतरिम कमेटी और पंजीकरण पर भी चर्चा की गई। बैठक में घड़ाई, मीनाकारी, जड़ाई, नग सेटिंग व कुन्दन निर्माण आदि कार्यों से जुड़े अनेक स्वर्णकार उपस्थित थे। इसमे कमल जोडा, जितेंद्र सोनी, प्रेम सोनी, पवन सोनी, महेश सोनी, मुकेश सोनी,धर्मचंद मांडण, पुखराज डाँवर , अमरचंद सोनी, अशोक बुटण, गौरव सोनी,धर्मेंद्र डाँवर, शिव सोनी, अक्षय झींगा, सुंदर लाल सोनी, भरत सोनी , मनीष सोनी आदि लोग मौजूद थे