पोकरण , राजस्थान स्वर्णकार समाज के प्रदेश मंत्री रवि कांटा के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के लोगो ने उपखंड अधिकारी अजय अमरावत को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में स्वर्णकार समाज के लोगो ने बताया कि राजस्थान में कोरोना सक्रमण के कारण लॉकडाउन किया गया है पिछले दो माह से जवेलर्स का कार्य करने वाले लोग घरों में बैठे है। लेकिन वर्तमान में राजस्थान के कई जिलों में प्रशासन द्वारा चिन्हित दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जवेलर्स का कार्य करने वाले स्वर्णकार समाज के लोगो को भी दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए।

ज्ञापन देते हुए समाज के लोगो ने बताया कि पिछले 2 महीनों से दुकाने बन्द होने की वजह से उन्हें अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओर उन्होंने इस बात का भरोसा भी दिलाया कि अगर उन्हें दुकाने खोलने की अनुमति मिलती है तो वो सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे। एस डी एम अमरावत में ज्ञापन देने आए हुवे लोगो को उचित करवाई का भरोसा दिलवाया। ज्ञापन देने समाज के लोगो मे बाबूलाल सोनी, दामोदर सोनी, दिलीप सोनी, जीतू सोनी, लीलाधर सोनी, श्यामलाल सोनी व कालूराम सोनी मौजूद थे

