Soni Pariwar india

हनुमानगढ़ स्वर्णकार सभा समिति की हुई बैठक

हनुमानगढ़ टाऊन, हनुमानगढ़ स्वर्णकार सभा समिति की बैठक जिसमे अध्यक्ष कैलाश सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई! बैठक में गत दो वषोॅ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया! इसके बाद वर्ष 2021 की नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई! इसके तहत सर्वसम्मति से प्रमोद सोनी को स्वर्णकार सभा समिति हनुमानगढ़ का अध्यक्ष चुना गया! नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौपी है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निभाते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित के कार्य करने का प्रयास रहेगा! प्रमोद सोनी ने कहा की जिस तरह हमारे पुर्व अध्यक्ष कैलाश सोनी की कार्यकारिणी ने काम किया है उस प्रकार समाज को एक साथ लेकर काम किया जाएगा ! और प्रमोद सोनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वर्णकार समाज की धर्मशाला के लिए नगर परिषद् से भूमि आवर्टीत करवाने की रहेगी! इस इस मौक पर पवन सोनी. कालूराम सोनी. जसवंत सोनी. बाबूलाल सोनी. विनोद सोनी. राजु सोनी . नवीन सोनी. राम सोनी. मनमोहन सोनी . जैकी सोनी मनोज सोनी. रविन्द्र सोनी. हनुमानप्रसाद सोनी. आदि मौजूद थे!

 

hanumangarh town

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें  यूट्यूब,  फेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी.

soni samaj hanumangarh

Read Previous

मैढ़ क्षत्रिय सरकारी सेवारत सोनी समाज की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Read Next

श्री माधोपुर स्वर्णकार समाज द्वारा सती सावित्री मैया के भादोत्सव मेले का प्रोग्राम हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *