Soni Pariwar india

इटारसी के हरिओम सोनी ओबीसी इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के समन्वयक सयोंजक नियुक्त हुवे।

इटारसी,  स्वर्णकार समाज के हरिओम सोनी को ओबीसी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो काशीराम बंजारी  ने संगठन में मध्यप्रदेश का समन्वयक नियुक्त किया है

      प्रो काशीराम बंजारी ने राष्ट्रीय सलाहकार रामचंद्र एरपूरे ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह साबले की अनुशंसा पर हरि ओम इटारसी को सगठन मध्यप्रदेश सयोंजक नियुक्त किया है व उन्हें प्रदेश में कार्य सम्भाल के ओबीसी वर्ग के लोगो के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
      नवनियुक्त सयोंजक हरिओम सोनी का कहना है कि संगठन छोटे बड़े सभी  उद्योग लगवाने में ओबीसी वर्ग का मार्गदर्शन करवाता है । इनकी नियुक्ति पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर पी एन सोनी, सुनील सोनी बरेली, संतोष सागर, संजय लाम्बा भोपाल व रमेश कुमार सोनी आदि ने बधाई दी

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी

Read Previous

अलवर में स्वर्णकार भवन का हुआ शिलान्यास

Read Next

जुकिनी जूस से डरता है कैंसर भी, दोगुणी तेजी से होगा वेट लूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *