नागौर, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नागौर की अजमीढ़ युवा क्रांति सेना कमेटी की ओर से मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया।इसमे राज्य की 16 टीमो ने भाग लिया। फाइनल मैच जय भैरुनाथ बीकानेर ओर राकिंग स्टार झुंझुनूं के बीच हुआ। जिसमे बीकानेर की जय भैरुनाथ टीम विजयी रही। बीकानेर की टीम की कप्तानी की बागडोर दिलीप मौसूण ( बाबू) के हाथों में थी। मैन ऑफ दा मैच का खिताब भी जय भैरुनाथ के खिलाड़ी प्रिंस सोनी रतनगढ़ को मिला।


बीकानेर की इस टीम का बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ । विजेता टीम को 21 रुपये हजार नकद व ट्रॉफ़ी तथा उप विजेता टीम को 11 रुपये हजार नकद व ट्रॉफ़ी दी गयी सोनी परिवार इंडिया जय भैरुनाथ क्रिकेट टीम की उज्ववल भविष्य की कामना करता है