Soni Pariwar india

बीकानेर की लाडली सौम्या सोनी ने ILFH किड्स फ़ोटो प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट की सूची में चयनित हुई है

बीकानेर, बीकानेर की लाडली सौम्या सोनी ने  ILFH किड्स फ़ोटो प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट की सूची में चयनित हुई है। प्रतियोगिता में प्रतियोगी न: 233 पर सौम्या सोनी ने कई बच्चों को पछाड़कर फाइनलिस्ट में शामिल हुई है। इसमे खिताब को जीतने के लिए ऑनलाइन वोट की जरूरत है। मात्र 5 वर्ष की उम्र में सौम्या ने बहुत से डांस प्रतियोगिताओ में भाग लेके इनाम जीते है। सौम्या के पिता लीलाधर मौसूण व माता सीता देवी ने सौम्या के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है।
 बीकानेर करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2020 में  पहली बार 5 वर्ष की बच्ची का नृत्य हुआ और इस अदभुत नृत्य को देखकर बीकानेर कलेक्टर गौतम ने सौम्या को गोद मे उठा लिया और आशीर्वाद भी दिया।
कोटा में भी हुई एक प्रतियोगिता में सौम्या ने विजेता बनकर मरुधर भूमि बीकानेर के गौरव को बढ़ाया।
सौम्या को वोट करने के लिए –
 आप घर बैठे सौम्या को इस लिंक – https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=250909389641364&substory_index=0&id=124482002284104  पर जाकर वोट दे सकते है वोटिंग टाइम 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक है  आपका एक वोट बीकानेर की नन्ही सी बच्ची को ताज दिला सकता है। बता दे जैसे ही आप इस लिंक को खोल के सौम्या की फोटो को लाइक करे व शेयर करे। लाइक करने पर 5 पॉइंट ओर शेयर करने पर सौम्या को 10 पॉइंट मिलेंगे। 
 Soni Pariwar India  आपसे अपील करता है कि ज्यादा से वोट देकर सौम्या को विजेता बनाये

नए वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

Read Previous

क्‍यों खास है पंजाब का अबोहर शहर

Read Next

विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने तैयार किया ‘एग्जिट प्लान’

2 Comments

  • बेटी देश का स्वाभिमान और पिता का मान् बडाती है

    बहुत बहुत आषीर्वाद

  • Hamare bikaner ki saan hai soumya soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *