जयपुर, कोविड 19 महामारी के चलते स्वर्णकार सेवा दल राजस्थान द्वारा स्वर्णकारी दुकानदारों व कारीगरों के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर हमारे वर्ग के लिए गाइडलाइन बनाकर आर्थिक सहायता के लिए निवेदन ई मेल के माध्यम से प्रेषित किया गया है

स्वर्णकार सेवा दल राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री बिहारीलाल जी तुणगर के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार का कार्य निरन्तर कर रहा है

लॉकडाउन में हमारे वर्ग के कारीगरों की आर्थिक स्थिति को भांपते हुए स्वर्णकार सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण कुमार कुकरा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया गया है
पवन कुमार नारनोली,देवी शंकर अग्रोया,पूजा सोनी,सुरेश कुमार कुकरा, अर्जुन लाल मौसूण, सुनीता रावठडिया,पूजा सुनालिया, प्रेम तोसावड,नन्दकिशोर कड़ेल,मनीषा डावर,अशोक सोनी,दीपक देवाल, कृष्ण देवाल, सुरेंद्र रोडा, मुरलीमनोहर कड़ेल,कृष्ण सुनालिया, मुरलीधर मौसूण, जयकिशन कड़ेल व बृजलाल नारनोली
