Soni Pariwar india

वाटर कलर से पोस्टर तैयार कर कोरोना से आमजन को किया जागरूक

बीकानेर , मुख्य मंत्री द्वारा 21से 30 जून तक कोरोना संक्रमण प्रकोप को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कला शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ,कनक,प्रणाम सोनी ने वाटर कलर से आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर तैयार किये है।जिनका अवलोकन आज जिला कलक्टर ने करते हुए कहा कि कला शिक्षक व कलाकार आगे आये और इस वैश्विक बीमारी कोरोना से आमजन को जागरूक करें।अलग अलग कलाओं का सार्वजनिक स्थानों पर प्रर्दशनकर जागरूकता के लिए अपने स्व विवेक से काम करें तो अवश्य ही कोरोना हारेगा।

इन पोस्टरों का प्रर्दशन सार्वजनिक स्थानों पर किया जायेगा जिससे आमजन जागरूक होंगे । सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक विकास हर्ष ने भी पोस्टरों की सराहना करते शहर में भित्ति चित्र बनाने का सुझाव दिया इस पर कलाशिक्षक भूरमल सोनी ने कार्यालय की दीवार पर दो जगह कोरोना संक्रमण जागरूकता के सन्देश कार्टून-पहने मास्क,धोये हाथ,रखें आपस में दूरी लिखे।

Read Previous

माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन, इंटेक्स जैसे इंडियन ब्रांड्स वापसी को तैयार; चीनी प्रॉडक्ट्स के विरोध का फायदा मिलने की उम्मीद

Read Next

22 जून राशिफल: वृष, कर्क और मीन राशि वालों को आज के दिन रखना होगा इन बातों का ध्यान, जानें अपना भाग्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *