बीकानेर, मैढ़ क्षत्रिय सरकारी सेवारत सोनी समाज की बैठक तुलसी सर्किल स्थित गणेश होटल में हुई। इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन कर धनराज डाँवर को अध्यक्ष , दीपक मौसूण को उपाध्यक्ष , भूपसिंह को सचिव, श्याम सुंदर तोषावड को कोषाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद कड़ेल को मीडिया प्रभारी, दीपक मौसूण व अशोक डाँवर को आई टी प्रकोष्ठ प्रभारी, राजाराम कड़ेल व सुभाष परवाल को जनसम्पर्क प्रभारी व संगठन मंत्री के रूप में सुरेश मौसूण , राजकुमार धूपड़, अतुल कुमार जांगलवा को मनोनीत किया गया। कल हुई बैठक में बीकानेर शहर व ग्रामीण एरिया से आए संगठन के सदस्यों ने भाग लिया और कार्ययोजना बनाने में सुझाव भी दिए। बैठक में सुमित सोनी, डॉ. हरीश सोनी, गणपति सोनी, गजानन्द सोनी, संजय सोनी आदि भी मौजूद थे
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी.