बीकानेर, 20 जुलाई जसुसर गेट के बाहर धर्म कांटे के सामने स्थित पी. आर. जवेलर्स में एक माह माह पूर्व हुई 34 लाख के सोने व चांदी के गहनो की चोरी के सम्बंध में पुलिस द्वारा कोई करवाई नही करने , चोरों का पता नही लगाने पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ शाखा बीकानेर इकाई के सरक्षक श्री चम्पाराम जी डाँवर के नेतृत्व में व स्वर्णकार महासभा की तरफ से करवाई करने व माल बरामद करने के लिए सोमवार को बीकानेर SP साहब को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया है कि करीबन एक महीने पहले जसुसर गेट के बाहर पी . आर. जवेलर्स में तकरीबन 34 लाख की लूट हुई जिसकी अभी तक कोई उचित करवाई नही हुई है शोरूम के मालिक राजेश सोनी के अनुसार लूट की जांच उच्च स्तरीय हो और मुल्जिमो को जल्द से जल्द पकड़ा जाय ओर उनका माल उन्हें बरामद करवाया जाए । आज दिए गए ज्ञापन में चम्पराम डाँवर, शिवनारायण मौसूण, राधेश्याम मौसूण, कैलाश डाँवर, रमेश मौसूण,जगदीश मौसूण, प्रेम डाँवर, गोरधनलाल रोड़ा एवम स्वर्णकार समाज के अन्य लोग भी मौजूद थे