Soni Pariwar india

श्री अजमीढ़ युवा संस्था द्वारा PMO को Twitter पर ज्ञापन भेजा

मुम्बई,  श्री अजमीढ़जी युवा संस्था (स्वर्णकार समाज) की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी का हार्दिक आभार जिन्होंने कोरोना (covid19) जैसी माहमारी में भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए लॉकडाउन का जो निर्णय लिया है। वो बहुत ही सहरानीय है, इस विषम परिस्थिति में इससे बड़ा सराहनीय कार्य और कोई हो नहीं सकता था इस लॉकडाउन के समय मे लोगो का कामकाज पूरी तरह से बंद होने के कारण लोगो के पास रोजगार नही है इस काल मे  बिजली बिल (electry city Bill) का आम जनता द्वारा देय कर पाना मुश्किल है।हमारा आपसे एक निवेदन है कि बिजली बिल(Light Bill) में लोगो को थोड़ी छूट मिल जाती तो अच्छा होगा उससे लोगो थोड़ी राहत मिलेगी।
soni pariwar india
           हम आशा करते है कि आप अनुरोध को ध्यान में रखकर निर्णय जल्द ही लेंगे  जिससे समस्त भारत के नागरिकों को राहत मिलेगी। इस हेतु श्री अजमीढ़जी युवा संस्था की तरफ से करबद्ध हृदय से विनंती है।
soni pariwar india

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी

Read Previous

बीएसई 222 अंक और निफ्टी 50 पॉइंट ऊपर खुला, बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 553 अंक ऊपर बंद हुआ था

Read Next

स्वर्णकार समाज पीपाड़ द्वारा 500 लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *