मुम्बई, श्री अजमीढ़जी युवा संस्था (स्वर्णकार समाज) की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार जिन्होंने कोरोना (covid19) जैसी माहमारी में भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए लॉकडाउन का जो निर्णय लिया है। वो बहुत ही सहरानीय है, इस विषम परिस्थिति में इससे बड़ा सराहनीय कार्य और कोई हो नहीं सकता था इस लॉकडाउन के समय मे लोगो का कामकाज पूरी तरह से बंद होने के कारण लोगो के पास रोजगार नही है इस काल मे बिजली बिल (electry city Bill) का आम जनता द्वारा देय कर पाना मुश्किल है।हमारा आपसे एक निवेदन है कि बिजली बिल(Light Bill) में लोगो को थोड़ी छूट मिल जाती तो अच्छा होगा उससे लोगो थोड़ी राहत मिलेगी।


हम आशा करते है कि आप अनुरोध को ध्यान में रखकर निर्णय जल्द ही लेंगे जिससे समस्त भारत के नागरिकों को राहत मिलेगी। इस हेतु श्री अजमीढ़जी युवा संस्था की तरफ से करबद्ध हृदय से विनंती है।

