Soni Pariwar india

बीकानेर के मोहित लावट ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण के लिए अपना शरीर देने की सहमति दी

soni pariwar india

बीकानेर, बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ के युवा मोहित लावट ने कोरोना वैक्सीन  के परीक्षण हेतु अपना शरीर देने की इच्छा जताई है। गुजरात के अहमदाबाद में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले मोहित ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना की वैक्सीन के परीक्षण के लिए मानव शरीर की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर गुजरात मे अगर वैक्सीन तैयार होती है तो वह अपना शरीर देने की सहमति देते है मोहित ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन वरदान बनेगी, ऐसे में अगर उसका शरीर कही माध्यम बनता है तो ये उसका सौभाग्य होगा। मोहित ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वे उनको यह अवसर प्रदान करे।

 मोहित लावट पेशे से स्वर्णकारी व्यवसाय से जुड़े होते हुवे भी बहुत सी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है व समय समय पर सामाजिक कर्यो में अपना योगदान देते है
Read Previous

नाम ही नहीं स्वाद में भी बहुत खास है मटर निमोना, जानें इसकी सीक्रेट रेसिपी

Read Next

सेंसेक्स में 371 प्वाइंट की तेजी, इंडसइंड बैंक 17 फीसदी चढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *