
soni pariwar news
सिरसा, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मोहित सोनी को हिंद सेना का जिला महासचिव, गॉरडॉन एविडेंस कलेक्शन एंड इनडोरसेमेंट फाउंडेशन का प्रदेश महासचिव व श्री श्याम सेना संस्था का जिला प्रभारी मनोनीत किया है। व ऑल इंडिया सोशल मीडिया एसोसिएशन सिरसा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया । मोहित सोनी को यह जिम्मेदारी समाज के प्रति उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए दी गई है। काबिले गौर है कि मोहित सोनी लंबे समय से समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े हुए है।
पौधारोपण, रक्तदान, स्टेशनरी वितरण जैसे कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान देते रहे है। मोहित सोनी कई सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थानोंं से भी जुड़ है। मोहित में समाज हित की अलख को देखते हुए उक्त संस्थाओं ने अनेक जिम्मेदारी सौंपी है। मोहित सोनी ने हिंद सेना अध्य्क्ष शुभम जय हिंद, श्री श्याम सेना के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री राधे महाराज जी व गॉरडॉन एविडेंस कलेक्शन एंड इनडोरसेमेंट फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष नितिका नेगी जी व टक्कर टुडे के संचालक देवेंद्र टक्कर का आभार व्यक्त किया । सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों ने मोहित सोनी की उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।