
पीपाड़,स्वतंत्रता दिवस उपखण्ड प्रशासन ,पीपाड़ शहर द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से पीपाड़ फाइट अगेंस्ट कोरोना ग्रुप के सदस्य श्री कमलकिशोर जी रोडा(पूर्व पार्षद ) एंव श्री ओमप्रकाश जी बदलिया ( मेल नर्स पीपाड़ चिकित्सालय) को कोरोना महामारी ( Covid – 19 ) के समय की गई सेवा ने मानवता की नई मिसाल कायम की । आपने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किया है , जिसके लिए उपखण्ड प्रशासन ने आज प्रशस्ति – पत्र से प्रदान कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया । स्वर्णकार सेवा समिति पीपाड़ शहर आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं ।