Soni Pariwar india

आज मैढ़ क्षत्राणी स्वर्णकार नागपुर की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई

नागपुर , आज दोपहर 3 बजे मैढ़ क्षत्राणी स्वर्णकार महामंच की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई। 20 मई 2018 से अब तक क्षत्राणी मंच की जो भी उपलब्धियां हुई है जो भी कार्य इस मंच के अंतर्गत हुए है उसपर चर्चा हुई और क्षत्राणी मंच को शुभकामनाएं दी गयी और आगामी होने वाले कार्यक्रम की योजना बनाई गई। इस दौरान चंद्रा जी परवाल, अनिता जी कड़ेल, सोनाली जी जालू सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।
   ऑनलाइन बहनों को कोर्सेस कराने की क्राफ्ट की क्लास, आगेनिक खेती ओर आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स के बारे में अनिता जी ने अवगत कराया। सभी बहनों ने अपना अपना परिचय दिया व भजन गाए। कुछ बहनों ने मैसेज के द्वारा अपनी भावना को व्यक्त किया। इस ऑनलाइन मीटिंग में 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
लॉकडाउन के चलते इस माहौल में सभी बहनों में एक हर्ष की लहर दौड़ आयी। इस मीटिंग में कोई प्रदेश अध्यक्ष तो कोई कार्यकारिणी मेम्बर ओर कोई गृहिणी थी। सभी ने अगले सप्ताह होने वाली मीटिंग में शामिल होने व कुछ नई सोच व नई योजनाओं  के साथ मिलने की बात कही। इस मीटिंग में उपस्थित होने के लिए अनिता जी ने सबका तहे दिल से धन्यवाद किया
soni pariwar india
Read Previous

बीकानेर के स्वर्णकार युवकों ने पक्षियों के दाना खाने के लिए बनाया घर

Read Next

24 मई राशिफल: मेष, कर्क और तुला राशि वाले न करें आज ये काम, जानें सभी राशियों का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *