
लूणकरणसर , स्थानीय पुलिस थाना परिसर में “युवा स्वर्णकार संस्था” लूनकरणसर द्वारा कोरोनावायरस काल की कठिन लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटकर खड़े वर्दीधारियों का साफा पहनाकर व दुपट्टा व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया व समस्त स्टाफ पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया जिसमें थानाधिकारी श्री ईश्वर प्रसाद जी जांगिड़ सहित उपनिरीक्षक श्री भूरारामजी , कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल मानसिंह, कांस्टेबल चानणराम सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे

इस अवसर पर संस्था तहसील अध्यक्ष सहित श्री लालचंद जी सहदेवड़ा,श्री मदनलाल जी कडेल ,श्री विनोद जी कडेल,,श्री इंद्राज जी भामा,श्री लालचंद जी भामा,श्री मुरलीधर मौसूण आदि मौजूद रहे
