
soni pariwar india
राम मंदिर के भूमि पूजन के पूर्व संध्या पर संस्था –अद्भूत गणेश समिति द्वारा आरती ,प्रसाद एवं अतिश बाजी का आयोजन हुआ व श्री राम जी एवं गणेश जी की आरती की गई सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रसाद वितरण के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई, राम मंदिर निर्माण की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.. माननीय मोदी जी का कोटि-कोटि आभार
आभार कर्ता :- वैभव भामा कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा विधानसभा 4 भा.ज.पा (भामा कंस्ट्रक्शन कम्पनी इंदौर), प्रसंग जोशी, तुषार ठाकुर नेपाली(युवा नेता), शुभम गुप्ता (युवा नेता ),सावन राठौर मोहित जादव कृश्णा कश्यप लकी अद्वितीय जोशी मयंक नयन वरिष्ठगण एवं समस्त युवा साथी

