
soni pariwar india
बीकानेर, सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की तरफ से कोविड 19 के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के कर्मवीर योद्धाओ के सम्मानित चरण में आज श्री श्याम संघ बीकानेर को सम्मानित किया गया।

श्री श्याम संघ के अध्यक्ष श्री हरिकिशन जी सहदेवड़ा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि संघ द्वारा 25 मार्च 2020 से 11 अप्रैल 2020 तक रोज 1500 खाने के पैकेट तैयार करके जरूरतमन्दों को बांटे जाते थे व कुछ सेवा आश्रम में दिए जाते , इसके इलावा नवरात्रि पर देवियों के लिए हलवा , चने की सब्जी व पुडी बनाई गई । इस मौके पर संघ के हरिकिशन जी सहदेवड़ा, रामदेव जी मौसूण, जगदीश जी धूपड़, डालचंद जी बुटण , किशन जी मौसूण, नरेंद्र जी मौसूण, पंकज जी मौसूण, पवन जी सहदेवड़ा, गोविंद जी , भवानी शंकर जी, आदि लोग मौजूद थे


*ऐसे कर्मवीर योद्धाओ को सोनी परिवार इंडिया नमन करती है*
