Soni Pariwar india

सोनी परिवार इंडिया वेब पोर्टल द्वारा स्वर्णसेना ग्रुप बीकानेर को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया

बीकानेर,  सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल बीकानेर की तरफ से मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कोविड 19 के कर्मवीर योद्धाओ को सम्मानित करने का कार्य शुरू हो गया है जिसमे आज “स्वर्णसेना  ग्रुप” के कर्मवीर योद्धाओ को सम्मनित किया गया जिन्होंने 9 अप्रैल से अभी तक चल रही स्वर्णसेना ग्रुप की तरफ से  राशन किट की सेवा में अपना योगदान दिया । शुरुआती दौर में किटो को लोगो के घर तक पहुंचने का काम किया बिना अपने स्वास्थ्य की परवाह किये। 

ऐसे कर्मवीर योद्धाओ को सोनी परिवार इंडिया  नमन करती है 

बीकानेर, नापासर, नोखा, मे स्वर्णसेना ग्रुप द्वारा चल रही सेवा में करीबन 2200 कीटो को वितरण किया जा चुका है जिसमे किसी भी व्यक्ति की किट देते फ़ोटो ना लेने के नियम को  निभाया गया है । कैलाश जी डाँवर से की गई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ये सेवा समाज के बधुओं के लिए पूर्ण रूप से लॉक डाउन ना हटने तक रहेगी ताकि किसी समाज के बंधु को परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्वर्णसेना ग्रुप हमेशा समाज के लोगो की सहायता करने के लिए आगे आता रहेगा। 
कर्मवीर योद्धाओ में बजरंग जी मांडण, कैलाश जी डाँवर, पुखराज जी बुटण, श्रवण जी कुकरा, ज्योतिप्रकाश जी जोडा, बबलू जी लावट, मनोज जी डाँवर, सुंदरलाल जी भामा, महावीर जी मौसूण, बाबूलाल जी मांडण, अनिकेत जी लाम्बा, श्रवण जी मौसूण (नोखा) , बालमुकुंद (नापासर),संजय जी तोषावड, मनीष जी लाम्बा, रूप नारायण जी डावर, राधेश्याम जी मौसूण, रामकिशन जी मौसूण,भेराराम जी मौसूण, धर्मचंद जी मांडण, प्रशांत जी तोषावड, राधेश्याम जी तोषावड, सांवरमल जी मौसूण, विनोद जी डाँवर, विष्णु जी मौसूण आदि को सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया 
soni pariwar ad
स्वर्णसेना इस सेवा कार्य को सबसे लंबे समय तक चलाने वाली अग्रणी संस्थाओं में रही है
soni pariwar india
Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी.
Read Previous

25 मई 2020 : आपका जन्मदिन

Read Next

रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च, शुरुआती कीमत 12999 रुपए; गूगल असिस्टेंट और क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *