
सांचोर, श्री ढ़बा वाली माताजी के हुक्म से,गौमाता के आशीर्वाद व महंत श्री भवानीगिरी जी के सानिध्य में आज स्वर्णकार गौसेवा समिति,सांचोर द्वारा पंखेरू विल्ला का कार्य आरंभ किया गया है
आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष मास के महेश नवमी के पावन पर्व पर स्वर्णकार समाज का गौरवशाली व पुण्यशाली अबोल पक्षियों के हितार्थ कार्य के निमित्त बनने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वो हम सभी के लिए जीवन भर अविस्मरणीय रहेगा
महंत श्री भवानी गीरी जी के उपस्थित में समिति के व्यवस्थापक श्रवण कुमार सोनी सांचोर, प्रदीप कुमार सोनी सांचोर,भंवरलाल सोनी हाड़ेचा, राधेश्याम सोनी हाड़ेचा व पक्षी घर इंजीनियर कानजी भाई प्रजापत द्वारा जगह तय कर आगज किया गया
स्वर्णकार गौसेवा समिति, सांचोर
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे
