पीपाड़ सिटी , मोडिफाइड लॉकडाऊन में भी स्वर्णकारो को अपने अपने प्रतिष्ठान खोलने में राहत नही मिलने से मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने मुख्यमंत्री से आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हुवे ज्ञापन भेजा है। राष्ट्रीय महामंत्री दुलीचंद सोनी ने बताया कि पहले लॉकडाउन और अब मोडिफाइड लॉकडाउन में भी स्वर्णकार व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठानो को खोलने की अनुमति नही मिलने से व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक बदहाली का सामना करना पड़ रहा है। अक्षय तृतीया पर इस व्यवसाय में तेजी आने से श्रमिको को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलते है। लेकिन रोक के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की भी घोषणा की थी । जो पूरी ना होने की वजह से इस व्यवसाय से जुड़े श्रमिकों की समस्याओं की जानकारी सरकार तक नही पहुंच पाती है। राजस्थान व हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आर्थिक पैकेज की मांग की गई है