बीकानेर , लॉकडाउन में युवाओं की भी जागरुकता देखते ही बन रही है गंगाशहर के अनिल सोनी ने मैढ़ स्वर्णकार बंधुओं के साथ मिलकर “स्टे होम स्टे सेफ गो कोरोना “का संदेश दिया । सोनी ने बताया ” कि इस दोरान हरि ओम सोनी, राधेश्याम सोनी,सुनील सोनी, मदन गोपाल सोनी, बलराम सोनी, नवदीप सोनी, गौतम सोनी, भीरमदेव सोनी, प्रिंस सोनी, अभि सोनी, अनिल सोनी, श्री राम सोनी, देव सोनी, राम जी सोनी, किशोर सोनी, सीताराम सोनी, निरंजन सोनी, सुरेंद्र सोनी, राधेश्याम सोनी ने मिलकर यह संदेश बनाया ।