बीकानेर, स्वर्णसेना के युवाओं द्वारा कोरोना कोविड 19 में स्वर्णकार भाई बधुओं के लिए 9 अप्रैल 2020 से निरंतर सूखे राशन की व्यवस्था की जारी है इसमे आज युवाओं द्वारा 300 किटे तैयार की गई जिसमें आटा, दाल, घी, जीरा, मिर्च, हल्दी, तैल, चावल आदि 16 तरह का सामान प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है अभी तक 900 किटे वितरण की जा चुकी है समाज के भामाशाहो के सहयोग से इस कार्य को किया जा रहा है जिसे स्वर्णसेना के बजरंग जी मांडण, कैलाश जी डाँवर, श्रवण जी कुकरा, ज्योति प्रकाश जी जोडा, राधेश्याम जी मौसूण, राधेश्याम जी तोषावड़, आर्यन जी मांडण, धर्मचंद जी मांडण, रामचंद्र जी जोडा, मनोज जी डाँवर, संजय जी तोषावड़, अनिकेत जी लांबा, रामकिशन जी मौसूण, विष्णु जी मौसूण , कपिल जी तोषावड़, किशन जी डाँवर आदि सदस्यों द्वारा कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है