अजमेर, किशनगढ़ में कोरोना महामारी के समय मे मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के युवा वर्ग के हौसले ओर जज्बे को सलाम है इसी कड़ी में किशनगढ़ के गणेश मंदिर के पास, शिवाजी नगर निवासी वैभव कुमार कड़ेल पुत्र श्री पन्नालाल जी कड़ेल ने इस महामारी के समय मे अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से बचते हुए पुरानी मील (मदनगंज) पर उपस्थित सभी बंदरो के लिए रोजाना सुबह अपने घर से रोटियां बनाकर उन्हें खिलाने जाते है


वैभव कड़ेल से हुई बातचीत पर वो बताते है कि वो 24 मार्च से लगातार रोज सुबह ये काम कर रहे है । वैभव हमारे समाज का नाम रोशन करने में भागीदारी निभा रहे है सोनी परिवार इंडिया वेब पोर्टल आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है आप ऐसे ही कर्म करके अपने परिवार , समाज व देश का गौरव बढ़ाए।

