Soni Pariwar india

कोविड 19 में किशनगढ़ के वैभव कड़ेल कर रहे है बंदरो की सेवा

vaibhav kadel kishangarh
अजमेर, किशनगढ़ में कोरोना महामारी के समय मे मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के  युवा वर्ग के हौसले ओर जज्बे को सलाम है इसी कड़ी में किशनगढ़ के गणेश मंदिर के पास, शिवाजी नगर निवासी वैभव कुमार कड़ेल पुत्र श्री पन्नालाल जी कड़ेल ने इस महामारी के समय मे अपनी जान जोखिम में डालकर  कोरोना वायरस से बचते हुए पुरानी मील (मदनगंज) पर उपस्थित सभी बंदरो के लिए रोजाना सुबह अपने घर से रोटियां बनाकर उन्हें खिलाने जाते है
vaibhav kadel kishangarh
 वैभव कड़ेल से हुई बातचीत पर वो बताते है कि वो 24 मार्च से लगातार रोज सुबह ये काम कर रहे है । वैभव हमारे समाज का नाम रोशन करने में भागीदारी निभा रहे है सोनी परिवार इंडिया वेब पोर्टल आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है आप ऐसे ही कर्म करके अपने परिवार , समाज व देश का गौरव बढ़ाए।
soni pariwar india
Read Previous

बीएसई 183 अंक और निफ्टी 53 पॉइंट ऊपर खुला, मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 529 अंक ऊपर बंद हुआ था

Read Next

पतंजलि ने कोविड-19 की दवा को क्लिनिकल ट्रायल के लिए लांच करने का दावा किया, रेगुलेटर की मंजूरी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *