Soni Pariwar india

गूगल का दावा, कंपनी Google Meet के जरिए रोजाना जोड़ रही है 3 मिलियन यूजर्स

जूम को टक्कर देने के लिए गूगल ने गूगल मीट को लॉन्च किया जहां अब रोजाना इस प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स जुड़ रहे हैं. हालांकि ये आंकड़ा जूम प्लेटफॉर्म के मुकाबले 100 मिलियन कम है लेकिन गूगल फिलहाल कई प्रीमियम फीचर्स को भी मुफ्त में दे रहा है जिससे यूजर्स की तादाद बढ़ती जा रही है

कोरोना वायरस के इस मुश्किल वक्त के दौरान लोगों ने वीडियो कॉल्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है जहां सभी बातें अब इसी प्लेटफॉर्म पर हो रहीं है. लॉकडाउन के बढ़ने के साथ वीडियो कॉल्स और कॉन्फ्रेंसेस अब दिन ब दिन और बढ़ रहे हैं. ऐसे में मीटिंग, सवाल जवाब, बच्चों की पढ़ाई और अपने परिवार से बात करना ये सबकुछ वीडियो कॉल पर ही हो रहीं हैं. इस दौरान जूम जैसी सर्विस काफी मशहूर हो रही हैं लेकिन अब जूम को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपनी नई सर्विस गूगल मीट को चालू कर दिया है.

गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई ने हाल ही में कंपनी के मीट सर्विस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि ये प्लेटफॉर्म रोजाना 3 मिलियन यूजर्स को जोड़ रहा है. ऐसे में 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स रोजाना इस प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. जनवरी के बाद गूगल मीट में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

गूगल मीट गूगल जी सूट के साथ आता है. ये कंपनी का इमेल और प्रोडक्टिविटी टूल है. यूजर्स के लिए ये मुफ्त है. हालांकि यहां पहले ही जूम से गूगल को कड़ी टक्कर मिल रही है जिसके रोजाना 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. गूगल ने फिलहाल कोरोना संकट के बीच यूजर्स के लिए कई प्रीमियम फीचर्स भी मुफ्त कर रखे हैं.

गूगल की एक ग्रिड में एक साथ 16 लोग जुड़ सकते हैं. गूगल फिलहाल अभी और फीचर्स को रोलआउट कर रहा है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 4 लोग ही जुड़ सकते थे. हालांकि यहां ये नंबर सिर्फ आपके स्क्रीन तक सीमित है. ऐसे में कुल व्यूअर काउंट 250 लोगों का है अगर आप जी सूट एंटरप्राइस पर होंगे.

 

source:-Abplive

Read Previous

सेंसेक्स 700 पॉइंट ऊपर खुलकर 33,400 के पार, निफ्टी 9750 के पार खुला

Read Next

नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर, हिंदी सिनेमा को लगा एक और बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *