Monday, December 11, 2023

भारत में OnePlus 8 Series की कीमत का खुलासा, 41,999 रुपये शुरुआती कीमत

OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 और OnePlus Bullets Wireless Z हेडफोन की इंडिया में आधिकारिक कीमत जारी कर दी गई है। फोन और हेडफोन की कीमत अमेरिकी की तुलना में भारत में काफी कम रखी गई हैं। भारत में एक 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का वेरियंट भी पेश किया गया है। वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये रखी है , जबकि OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये तय की गई है।

OnePlus 8 Series price
वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, जो कि केवल अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वनप्लस 8 का मिडल मॉडल है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट की बात करें, तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 49,999 रुपये है। यह दोनों ही वेरिएंट सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यमों पर उपलब्ध होंगे।

OnePlus 8 Pro specifications
OnePlus 8 Pro एंड्रॉयड 10 आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का क्वाडएचडी प्लस फ्यूइट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है, जो 8 से 12जीबी तक के रैम के साथ सपोर्ट करता है। इसमें  4,510 एमएएच की बैटरी दी गई है। वनप्लस 8 प्रो में चार कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.44 टेलीफोटो लेंस के संग आता है। तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल कैमरा है। इस सेटअप में एक 5 मेगापिक्सल का Color Filter सेंसर भी दिया गया है, आर्टिस्टिक लाइटिंग इफेक्ट्स और फिल्टर्स लेकर आएगा।

 

वनप्लस 8 स्पेसिफिकेशन 
वनप्लस 8 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।वनप्लस 8 प्रो की तरह ही इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR4X रैम दिए गए हैं। इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। अंतर के अनुरूप यह फोन तीन कैमरों के साथ आता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो Sony IMX471 सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/ 2.45 है।

20 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आया बुलेट्स जेड ईयरबड्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड ईयबड्स भी लॉन्च किया है, जिसमें 20 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। इसकी खूबी यह है कि यह 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 20 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि भारत में इसकी कीमत क्या होगी और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह इयरबड्स आपस में मैगनेट की मदद से चिपक जाते हैं। इसमें एक स्पेशल फीचर है, जिसकी मदद से ईयरफोन अगर चिपके हुए हैं तो चलता हुआ गाना बंद हो जाएगा और जैसी ही वह अलग होते हैं तो तुरंत वे काम करना शुरू कर देते हैं। यह ईयरबड्स आईपी 55 रेटिंग संग आते हैं, जो इसको पसीने और पानी से बचाती है। इसमें सुपर बेस टोन के अलावा 9.2 एमएम डायनामिक ड्राइवर दिया गया है।

 

source :- Live Hindustan

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news