Soni Pariwar india

120Hz डिस्प्ले वाले Oppo A92s में मिलते हैं 6 कैमरे, जानें क्या है कीमत

Oppo A92s में दमदार बैटरी के साथ 6 कैमरा सेटअप, 120Hz डिस्प्ले और 5G अक सपोर्ट मिलता है, भारत में Oppo A92s के जल्द ही लॉन्च होने के आसार हैं

आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन में ज्यादा कैमरे देने में लगी हैं. हर कोई अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ न कुछ नया करने में लगा है. हाल ही आये Oppo A92s में दमदार बैटरी के साथ 6 कैमरा सेटअप, 120Hz डिस्प्ले और 5G अक सपोर्ट मिलता है, भारत में Oppo A92s के जल्द ही लॉन्च होने के आसार हैं, क्योंकि भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होने का सिलसिला जारी हो चुका है.

 

कैमरा
Oppo A92s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है.

डिस्प्ले और फीचर्स

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 5G दिया गया है।. वहीं, यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और 5G सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं.

 

कीमत

Oppo A92s स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. कीमत की बात करें तो इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 23,7000 रुपये है, जबकि 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 27,000 रुपये है. Oppo ने इस नए स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी. भारत में लॉकडाउन के बाद इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है.

 

source:-Abplive

 

Read Previous

रजिस्टर्ड दुकानों को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

Read Next

25 अप्रैल 2020 का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु-काल का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *