Soni Pariwar india

आज से खरीद सकेंगे आईफोन SE (2020), फ्लिपकार्ट पर होगी ऑनलाइन बुकिंग, HDFC बैंक दे रहा है 3600 रुपए का कैशबैक

iphone se 2
  • यह कैशबैक ऑफर सिर्फ एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा
  • नए आईफोन SE के बेस 64 जीबी मॉडल की कीमत 42500 रुपए है

नई दिल्ली. एपल के नए अफॉर्डेबल फोन आईफोन SE (2020) की बिक्री आज से भारतीय बाजार में शुरू होने जा रही है। सेल 12PM से शुरू होगी। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 42500 रुपए है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 3600 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थीं। इसे फिलहाल ग्रीन और ऑरेंज जोन के ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे। इसकी ऑफलाइन बिक्री कब से शुरू होगी इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

आईफोन SE (2020): HDFC कैशबैक ऑफर डिटेल नए आईफोन SE के बेस 64 जीबी मॉडल की कीमत 42500 रुपए है। एपल के पार्टनर एचडीएफसी बैंक इस पर कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसके बाद नए आईफोन SE की कीमत 38900 रुपए रह जाएगी। एचडीएफसी इस पर पूरे 3600 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जो एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिलेगा। फिलहाल ही उसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।

soni pariwar ad

आईफोन SE (2020): भारत में वैरिएंट वाइस कीमत भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47800 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 58300 रुपए है। भारत में यह ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में उपलब्ध होगा।

आईफोन SE (2020): अमेरिका की तुलना में भारत में 39% तक महंगा मिलेगा यूएस में नए आईफोन SE (2020)के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है।

soni pariwar india

वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750×1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है।
  • यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडी बटन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-सी ए में सफलता हासिल कर निकिता सहदेव ने बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का गौरव बढ़ाया

  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
  • हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

soni pariwar india

source:-money bhaskar

Read Previous

सेंसेक्स 36 अंक नीचे और निफ्टी 10 पॉइंट ऊपर खुला,

Read Next

कैबिनेट ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत किया ये बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *